रेल बजट 2014: महत्वपूर्ण घोषणाएं:

Current Affairs in Hindi - करेंट अफेयर्स 2014



महत्वपूर्ण घोषणाएं:---
-रेल भाड़े में कोई इजाफा नहीं।
-अब प्लेटफार्म टिकट भी मिलेगा ऑनलाइन।
- अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन।
-मेट्रो शहरों को हाई स्पीड रेल सेवा से जोड़ा जाएगा।
-आरपीएफ में 17,000 जवानों की भर्ती होगी। जिसमें 4000 महिलाएं होंगी।
- दिल्ली-आगरा के बीच सेमी बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी।
-160-200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी सेमी बुलेट ट्रेन।
-ई टिकट सिस्टम में बदलाव होगा।
-दिल्ली-कानपुर के बीच चलेगी हाई स्पीड ट्रेन।
-चेन्नई-हैदराबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलेगी।
-मुंबई-गोवा के बीच भी चलेगी हाई स्पीड ट्रेन।
-देश में कुल 9 मार्गो पर चलेगी हाई स्पीड ट्रेन।
- चारधामों को रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
-दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच चलेगी हाईस्पीड ट्रेन।
-11 वर्तमान ट्रेनों का विस्तार होगा।
-18 नई रेल लाइनों का सर्वेक्षण होगा।
- बजट में रेल मंत्री ने पांच जन साधारण, पांच प्रीमियम, 6 एसी, 27 एक्सप्रेस, आठ पैसेंजर, दो एमईएमयू और पांच डीईएमयू सेवाएं शुरू करने की घोषणा की।
1. फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर पीपीपी सभी प्रमुख स्टेशनों पर
2. पानी, टॉयलेट, शेल्टर सभी स्टेशनों पर
3. बैटरी ऑपरेटेड कॉर्स अपाहिजों और वृद्धों के लिए, सभी प्रमुख स्टेशनों पर
4. लोग, एनजीओ, ट्रस्ट, कॉरपोरेट पैसेंजर सुविधाओँ के लिए
5. वैल्यू टू टाइम, वर्क स्टेशन होंगे ट्रेन के अंदर
6. रेलवे रिटायर रूम के लिए ऑनलाइन बुकिंग सभी स्टेशनों के लिए उपलब्ध होगी
7. कैटरिंग प्रमुख चिंता रही है. क्वालिटी और हाईजीन के लिए और वैरायटी के लिए प्री बुक्ड रैप्युटेड ब्रैंड मील, क्वालिटी ऑडिट इंश्योरेंस थर्ड पार्टी करेगी. लोगों से फीडबैक लिया जाएगा. अगर सर्विस सही नहीं मानी गई, हाईजीन और टेस्ट के मामले में, तो एक्शन लिया जाएगा वेंडर के खिलाफ.
8. बड़े स्टेशनों पर फूड कोर्ट, रीजनल कुजीन पर ईमेल, एसएमएस के जरिए ट्रेन से खाना ऑर्डर कर सकते हैं. न्यू दिल्ली, अमृतसर और जम्मू तवी पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले से पके हुए और खाने के लिए तैयार भोजन की व्यवस्था.
9. क्षेत्रीय स्वाद के लिए प्रमुख स्टेशनों पर फूड कोर्ट की सुविधा. नई दिल्ली-अमृतसर और नई दिल्ली-जम्मू तवी मार्ग पर पायलट परियोजना.
10. स्वच्छता पर खर्च में 40 फीसदी वृद्धि. स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था की सीसीटीवी से निगरानी.
11. स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर विशेष रेलगाड़ी.
12. 2014-15 के लिए आय लक्ष्य 1,64,374 करोड़ रुपये, व्यय लक्ष्य 1,49,176 करोड़ रुपये.
13. किराया वृद्धि से 8,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय. स्वर्ण चतुर्भुज परियोजना के लिए अतिरिक्त 9,000 करोड़ रुपये की जरूरत.
14. रक्षा संस्थानों की आपूर्ति श्रृंखला की रीढ़.
15. एक अरब टन सालाना माल ढुलाई.
16. 2013-14 में यात्री वृद्धि दर घटी.
17. आधुनिकीकरण के लिए पांच साल में पांच लाख करोड़ रुपये की जरूरत.
18. 2013-14 में 1,39,550 करोड़ रुपये आय, व्यय 1,30,321 करोड़ रुपये.
19. प्रत्येक एक रुपये की आय के लिए 94 पैसे की व्यय. छह पैसे का मुनाफा.
20. 12,500 रेलगाड़ियों से रोज 2.3 करोड़ यात्री सफर करते हैं, जो आस्ट्रेलिया की जनसंख्या के बराबर है.
21. विश्व में सबसे बड़ी माल ढुलाई सेवा बनने का लक्ष्य.
गांधी जी के सपनों के मुताबिक रेलवे को बनाएंगे स्वच्छ
22. 40 फीसदी बजट सिर्फ सफाई के लिए
23. 50 स्टेशनों पर हाउस क्लीनिंग स्टोर आउटसोर्स किया जा रहा है.
24. सफाई के लिए सीसीटीवी यूज होंगे
25. ऑल इंडिया हेल्पलाइन नंबर होगा
26. थर्ड पार्टी चेकिंग डायरेक्ट डिस्चार्ज के लिए नई तकनीक लाई जाएगी, ये तकनीक पहले से ही 400 ट्रेनों में है.
27. मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री को बेहतर किया जाएगा.
24. आरओ ड्रिंकिंग वॉटर यूनिट स्टेशन और ट्रेन में.
29. एनजीओ और दूसरों को स्टेशन अडॉप्ट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
30. रोड ओवर और अंडर ब्रिज के लिए 1785 करोड़ रुपये.
31. 11563 क्रॉसिंग अनमैंड हैं. इनकी जांच कर सूटेबल मॉडेलिटी के जरिए हटाया जाएगा.
32. पायलट प्रोजेक्टः अल्ट्रासोनिक ब्रोकन रेलवे डिटेक्शन सिस्टम
33. पायलट प्रोजेक्टः ऑटोमैटिक क्लोजिंग ऑफ डोर
34. 17 हजार आरपीएफ कॉन्स्टेबल
35. 4 हजार वुमन कॉन्स्टेबल
36. लेडीज कोच को एस्कॉर्ट करेंगी. इनके पास मोबाइल फोन होंगे. लोग फोन कर सकते हैं.
37. स्टेशन के इर्द गिर्द बाउंड्री वॉल डोमेस्टिक टूरिज्म, इको और एजुकेशन टूरिज्म नॉर्थ ईस्ट में. तीर्थयात्री सर्किट, नेक्स्ट जेनरेशन ई टिकटिंग फोन, पोस्ट ऑफिस के जरिए. 1 मिनट में 7200 टिकट पर मिनट, मौजूदा समय में 1 मिनट में 2 हजार टिकट.
38. ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन, इंटरनेट के जरिए प्लेटफॉर्म और पार्किंग कम प्लेटफॉर्म टिकट मिलेंगे.
रेलवे बोर्ड
1. 13.1 लाख का स्टाफ
2. मेरिटोरियस वॉर्ड्स के लिए स्पेशल स्कीम
3. हॉस्पिटल मैनेजमेंट स्कीम
4. लोकल केबिन्स और रनिंग रूम्स में एसी
5. रेलवे यूनिवर्सिटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल सब्जेक्ट के लिए, रेलवे ओरएंटेड सब्जेक्ट.
6. ग्राउंड लेवल स्टाफ टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कोर्स के लिए भेजे जाएंगे.
#नोट :- आप सब से अनुरोध है कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके शिक्षा प्रसार में मेरा सहयोग करे। शेयर करने में प्लीज़ संकोच ना करे।

ShareThis